New Oneplus 15
			Oneplus की और से घोषणा की जा चुकी है कि वह भारत और दुनिया भर में एक नया और 5 प्रोसेसर के साथ एंड्राइड फोन लॉन्च करेगा जिसका नाम Oneplus 15 होगा। यह एक धांसू फोन है। यह चाइना द्वारा बनाया गया फोन है लेकिन बहुत ही प्रभावशाली, शानदार और नए फीचर्स के साथ बनाया गया है।
आइए हम आपको Oneplus 15 के बारे में सारी जानकारी बताते है।

यह एक फ्लैगशिप फोन है जिसमें स्नैपड्रेगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर, 7300mAh बैटरी के साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की एमोलेड जैसी बहुत ही शानदार व दमदार विशेषताएं के साथ लॉन्च हो रहा है।
आइए बात करते है Oneplus 15 के कैमरे की:
इसमें 50MP तीन कैमरे का सेटअप है जिसमें 3.5x ऑप्टिकल zoom वाला टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह एंड्रॉयड 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलेगा। और इसकी कीमत लगभग 65k se 75k ke बीच में होगी। और यह प्राइस भारत का ही है।
Oneplus 15 फोन चाइना में कब लॉन्च होगा?
यह फोन 27 अक्टूबर को चाइना में लॉन्च होगा। और उसके बाद पूरी दुनिया में oneplus के और से आया संदेश बता रहा है कि यह 13 अक्टूबर को भारत और विश्व में लॉन्च हो जाएगा।
आइए हम आपको इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी बताएं जो आपको खरीदते समय इसके बारे में सोचना न पड़ें।
यह क्वॉलकॉम का 3ANM आर्टिक्चर पर बना 8–कोर मोबाइल cpu है जिसमें 3.63GHz स्पीड वाले 6 परफोर्मेंस कोर सम्मिलित है। यह ओरियन सीपीयू है जो क्वॉलकॉम के अनुसार सिंगल कोर cpu परफोर्मेंस ko 20% और मल्टी कोर CPU परफॉर्मेस को 17% तक बूस्ट कर सकता है।
क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट में नया और एडवांस Hexagon NPU दिया गया है जो 37% तक अधिक और फास्ट है। फास्ट इंटरनेट और बेहतर 5g conectivity के लिए इसमें स्नैपड्रेगन X85 5जी modem RF सिस्टम भी लगाया गया है।यह एक क्वॉलकॉम चिपसेट cpu power एफिशियंस को 35%, तक बढ़ा सकता है। यह oneplus 13 par आधारित phone है पर उससे ज्यादा पावरफुल और आने वाले जेनरेशन का फोन है।
बात करे कि Oneplus 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लीक के अनुसार यह मोबाइल एल्यूमीनियम फ्रेम पर बना होगा और इसमें इंडस्ट्री के पहले माइक्रो arc oxidation treatment का use किया गया है। Company दावा कर चुकी है कि इस मोबाइल का फ्रेम रॉ एल्यूमीनियम से 3.4 गुना अधिक टफ और टाइटेनियम से 1.5 गुना अधिक मजबूत ओर पावर दार होगा।
खबर है कि इस स्मार्टफोन को फ्लैट पैनल पर लाया जाएगा जिसमें 1.15हम अल्ट्रा नैरो bejals मिल सकते है। फोन स्क्रीन पर high नाइट्स brightness के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा। Oneplus 15 5g phone 16 Ram और 512GB Rom के साथ लॉन्च करेगी। अनुमान है कि मार्केट में यह 12 या 24 Ram के साथ 1TB स्टोरेज को भी देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी और फोटो खींचने के लिए फोन में ट्रिपल रियर camera सेटअप दिया गया है। लीक के अनुसार यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल मेन ois सेंसर, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JNF पेरिस्कोप लेन्स और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस स्पोर्ट करेगा। पावर beckup के लिए इसमें तगड़ी 7300mAh दी जा सकती है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 100W वायर्ड aur 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।
Oneplus 15 ने ये तो बता दिया कलर बहुत शानदार प्रस्तुत करेगा जिससे सब फोन के रौनक इस फोन में समा जाएं और समाज को एक नई टेक्नोलॉजी के साथ oneplus 15 phone लॉन्च होगा। जो कोई भी इस फोन को लेगा उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगा।
Oneplus 15 की मार्केट में क्या कीमत रहेगी?
Oneplus 15 की कीमत 65 हजार से 75 हजार के आस पास भारत में होगी। पर यह फोन बहुत ही शानदार होगा।
सारांश:
इस लेख में Oneplus 15 phone के बारे में सरल शब्दों में बताया गया है जो कि आपको फोन खरीदते समय फोन के बारे पूछने की जरूरत न पड़े। और यह जानकारी बहुत ही रोचक और जानकारी पूर्ण है।