विश्व फार्मासिस्ट दिवस
विश्व फार्मासिस्ट दिवस:

विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है।यह दिवस स्वास्थ्य मनुष्य को सुरक्षित और शुद्ध फार्मासिस्ट की जरूरत पड़ती है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सभी फार्मासिस्ट को प्यार भरा नमस्कार फार्मासिस्ट के कड़ी मेहनत से मरीजों को सही समय सही दवा का इस्तेमाल करने को बताते है । तथा मरीजों का ध्यान भी रखते और उनको दवा की खुराक भी देते है।
फार्मासिस्ट मरीजों को घर जैसे माहौल में रखते है जो बहुत ही शानदार होता है परंतु मरीजों के लिए ऐसा माहौल खतरनाक भी होता है । क्योंकि उनको घर की याद तथा दोस्तो की याद जो सताने लगती है।
International farmastukal fedretion (FIP) की स्थापना 1912 में हुई थी । और इसी के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है । जिसे विश्व फार्मासिस्ट दिवस भी कहते है।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस क्यों मनाया जाता है ?
विश्व फार्मासिस्ट दिवस हमारे स्वास्थ्य होने में फार्मासिस्ट का ही सहयोग रहता है । फार्मासिस्ट समय पर अच्छी सलाह अच्छी दवा देते है जिससे हम स्वास्थ्य रहे । हमारे कल्याण के पीछे फार्मासिस्ट का ही हाथ रहता है ।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया जाता है ?
विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिवस इन सभी मेडिकल के छात्रों के लिए होता है जो आगे चलकर हमारे कल्याण के लिए फार्मासिस्ट बनते है और हमारा ध्यान रखते है । विश्व आयुर्वेद से जुड़ी बाते फार्मासिस्ट भी समझते है और उन पर विचार करते है । जो ह्यूमन को जीवो को फार्मासिस्ट दवा से कोई और तरह की तकलीफ न हो।
विश्व फार्मासिस्ट के जनक कौन है ?
विश्व फार्मासिस्ट का जनक गैलेन को बताया जाता है। गैलेन ने ही विश्व फार्मासिस्ट संस्था की स्थापना की थी।
और भारत में फार्मासिस्ट का जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्राफ को श्रेय दिया जाता है । क्योंकि सर्वप्रथम फार्मासिस्ट की शुरुआत ML श्राफ ने ही की थी।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस को साप्ताहिक दिवस क्यों कहा जाता है ?

विश्व फार्मासिस्ट दिवस सात दिन पहले से मनाया जाता है । क्योंकि इन दिनों ज्यादा तर दवाइयों और औषधियों पर चर्चा होती है । विश्व फार्मासिस्ट दिवस से हमें ज्ञात होना चाहिए कि हमारे स्वास्थ्य के लिए इन तमाम फार्मासिस्ट को बहुत संघर्ष करना पड़ता है । इन सबकी मेहनत को कठिन परिश्रम को याद करने के दिन होते है । जो हमें याद भी दिलाते है और आकर्षक भी बनाते है । कि हमें भी अपने पर्यावरण और खान पान की संसाधनों से लगाव रखना चाहिए जो हमारे हित में हो ।
निष्कर्ष:

विश्व फार्मासिस्ट दिवस हमारे स्वास्थ्य के देखभाल और कल्याण के लिए होता है। यह दिवस बहुत ही रोमांचकारी और आकर्षित होता है।मरीजों और फार्मासिस्ट के बीच क्योंकि फार्मासिस्ट हमारे स्वास्थ्य की देख रेख करते है। और समय पर दवा भी देते है । जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हित में हो । फार्मासिस्ट के सहयोग से मरीज एक नई जिंदगी पाता है । इस नई जिंदगी पाने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट और आयुर्वेदा का हाथ भी होता है । और हमें ऐसे माहौल में रखा जाता है हमे किसी भी तरह की असुविधा न हो। परन्तु हमें भी अपने लिए उन संसाधनों का प्रयोग में लाना चाहिए जिसका उचित समय पर सही इस्तेमाल हो और हमें स्वास्थ्य रहने के लिए पर्यावास को गंदा नहीं करना चाहिए किसी भी तरह से जैसे प्लास्टिक कचरा फैलाकर या कई तरह की गैसों से किसी भी माध्यम से हमें पर्यावरण को बचाना है । और पर्यावरण के संसाधन को भी बचाव में रखना है।